लखनऊ: योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को अपने दूसरे कार्यकाल का शपथ लेंगे मुख्यमंत्री के साथ उनके नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कई मंत्री भी शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल के स्वरुप को लेकर योगी आदित्यनाथ की गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ बातचीत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिलहाल गोरखपुर दौरे पर हैं। सूत्रों की माने तो इन चेहरों पर मोहर लग चुकी है।
बीजेपी को मिली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद युवा और महिलों की अहम् भूमिका मानी जा रही है। लिहाजा योगी की 2.0 कैबिनेट में युवाओं और महिलाओं को तवज्जो दी जा रही है इतना ही नहीं 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों की झलक भी नए मंत्रिमंडल में देखने को मिल रही है। योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, लाभार्थियों को शपथग्रहण में निमंत्रण भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ