किसी भी हालत में नहीं दूंगा इस्तीफा’, अविश्वास प्रस्ताव से पहले बोले पाकिस्तानी PM इमरान

पाकिस्तान: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (PM) इमरान खान ने बुधवार को कहा कि वह किसी भी स्थिति में इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अविश्वास प्रस्ताव में विजयी साबित होगी। पत्रकारों से बातचीत में इमरान खान ने कहा कि अगर कोई सोचता है कि वह घर चले जाएंगे, वो वह गलत है। प्रधानमंत्री (PM) इमरान खान ने साफ किया है कि उनके तटस्थ वाली टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया। पीडीएम और जेयूआई-एफ के अध्यक्षों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मौलाना फज्लुर रहमान 12वें खिलाड़ी हैं और अब उनको टीम से हटाने का वक्त आ गया है।

इमरान खान ने बताया कि वह चौधरी निसार से मिले थे और कहा कि उनके पूर्व आंतरिक मंत्री के साथ रिश्ते 40 साल से ज्यादा पुराने हैं। बता दें कि पाकिस्तान में विपक्ष इमरान खान को लेकर हमलावर है। वह पीटीआई की सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता है। इसके लिए उसने हजारों लोगों के साथ रैलियां भी की थीं। विपक्ष ने इमरान खान पर इकोनॉमी, गवर्नेंस और विदेश नीति को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि वहां किसी भी प्रधानमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया।

 

यह भी पढ़े: https://‘आओ और माँ से मिलो’: योगी आदित्यनाथ की बहन ने भाई से की भावुक अपील