नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM) के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha 2022) कार्यक्रम के पांचवें संस्करण का आयोजन आज तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली (New Delhi) में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों के करीब 1000 छात्र भाग लेंगे। इस मौके पर छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM) के साथ सीधा संवाद करने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम को दूरदर्शन (Doordarshan) समेत सभी चैनलों पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इस विषय में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस कार्यक्रम में मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के तरीके बताएंगे। बता दें कि स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण भी तालकटोरा स्टेडियम में ही 16 फरवरी, 2018 को आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ