जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को एक कार के सड़क से फिसल कर खाई में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। उन्होंने कहा कि एक टाटा सूमो, जो सुरनकोट के मरहा गांव से बुफलियाज की ओर जा रही थी, सड़क से फिसलकर तरन वाली में खाई में लुढ़क गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन शादी के मेहमानों को लेकर जा रहा था।
