देहरादून: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी देहरादून में भी नवरात्रि की धूम मंदिरों में देखने को मिल रही है। आज सुबह से ही पहले नवरात्र पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। प्रत्येक मंदिर में भक्त सुबह से ही पहुंच रहे हैं। पूजा अर्चना कर रहे हैं माना जाता है कि पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है और इसी प्रकार 9 दिन अलग अलग माताओं की पूजा की जाती है वही भले ही कोरोना के मामले उत्तराखंड में कम हो गए हो लेकिन सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सभी मंदिरों में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। साथ ही भक्तों से मास्क लगाने के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने की अपील मंदिर प्रशासन की ओर से की जा रही है।
यह भी पढ़े: https://डॉ. नेहा शर्मा बनी FICCI FLO उत्तराखण्ड चैप्टर की नई अध्यक्ष
