लखनऊ: CM योगी की बड़ी कार्यवाई मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण के घर पर बुलडोजर चला है। एलडीए से बिना नक्शा पास कराए मकान बनाया गया था। मनीष गुप्ता हत्याकांड में यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। गोरखपुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर रहे जगत नारायण सिंह का 3 मंजिला इमारत गिराया जा रहा घर ।गोरखपुर के कृष्णा पैलेस में कानपुर के कारोबारी मानीष गुप्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। मामले में इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह समेत 6 लोग हुए थे नामजद। अभी भी 6 पुलिसकर्मी जेल में काट रहे है सज़ा। LDA से बिना नक्शा पास कराए बना लिया था 900 स्क्वायर फ़ीट पर 3 मंज़िला आलीशान मकान। चिनहट में भारी मात्रा में फोर्स मौजूद।
यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने किया श्री हरि पंचांग का विमोचन