Thursday, July 3, 2025
Homeस्वास्थ्यदिल्ली, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों को केंद्र ने भेजा अलर्ट, कोरोना मामलों...

दिल्ली, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों को केंद्र ने भेजा अलर्ट, कोरोना मामलों में सावधानी बरतने को कहा

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को पत्र लिखकर पिछले सप्ताह कोविड-19 मामलों में वृद्धि पर सख्त निगरानी बनाए रखने को कहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि अगर आवश्यक हो तो पूर्व जरूरी कार्रवाई भी कर सकते हैं। वहीं देश में 1,109 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,33,067 पर पहुंच गयी है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 11,492 रह गयी है ।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 43 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,573 हो गयी है। एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है ।  आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 43 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 36 लोग केरल के हैं। अभी तक इस महामारी से 5,21,573 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े: जमानत पर रिहा होने पर फरार हो सकती हैं चित्रा रामकृष्ण: CBI

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular