इमरान खान को पूर्व पत्नी रेहम खान ने दी सलाह, बॉलिवुड या द कपिल शर्मा शो कर लें जॉइन’

 दिल्ली: प्रधानमंत्री की कुर्सी से बेदखल होने के बाद इमरान खान जहां लोगों के बीच जाकर रैलियां कर रहे हैं और अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान उन्हें कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जाने की सलाह दे रही हैं। रेहम खान ने इमरान खान पर व्यंग्य करते हुए कहा कि, “उनके पास कॉमेडी टैलेंट है और मेरा सुझाव है कि वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ले सकते हैं।

बता दें कि पूरे राजनीतिक संकट के दौरान रेहम खान ने इमरान खान पर लगातार व्यंग्य किए थे। रेहम ने फिर से इमरान पर हमला करते हुए उन्हें “मिनी-ट्रम्प” तक कहा। रेहम खान ने कहा, उन्हें बॉलीवुड में मौका दिया जाना चाहिए। उनके पास अच्छा कॉमेडी टैलेंट है। कपिल शर्मा शो में पाजी (नवजोत सिंह सिद्धू) की जगह खाली है, ऐसे में इमरान उनकी जगह ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कल जाएंगे अयोध्या, भव्य स्वागत के लिए की गई ये खास तैयारी