‘जिन्होंने कहा था संन्यासी को मठ भेजेंगे, अब उन पर लठ बजेंगे’, विपक्ष पर अपर्णा यादव का हमला

लखनऊ: बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उत्तर प्रदेश के औरैया में उन्होंने कहा कि जिन्होंने कहा था कि संन्यासी को मठ भेजने की तैयारी है, अब उन लोगों पर लठ बजाने का काम होगा। अपर्णा यादव ने कहा, ‘जब मैं बीजेपी में शामिल हुई थी तो उन्होंने बोला था कि संन्यासी को मठ भेजने की तैयारी करनी है। मैं बता दूं कि प्रचंड बहुमत की जो BJP सरकार बनी है जिनके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है, वे उन सभी लोगों पर लठ बजाने का काम करेंगे’।

यह भी पढ़े: प्रदेश के प्रत्येक परिवार तक स्वास्थ्य सुविधाओं का पहुंचेगा लाभ : धन सिंह रावत