Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज की एथलीट काजल निषाद को CM योगी ने किया सम्मानित, हर...

प्रयागराज की एथलीट काजल निषाद को CM योगी ने किया सम्मानित, हर मदद का दिया भरोसा

लखनऊ: प्रयागराज (Prayagraj) से दौड़कर लखनऊ (Lucknow) पहुंची नन्ही धावक काजल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को सम्मानित किया। सीएम ने उपहार में दौड़ने के लिए जूते भी दिए। काजल के प्रयागराज से लखनऊ तक के 200 किलोमीटर के इस सफर को सीएम ने सम्मानित कर और यादगार बना दिया। नन्हीं धावक काजल एथलीट (Athlete) बनने का सपना संजोए हुए हैं। एक सरकारी बयान के मुताबिक जनपद प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के ललितपर गांव निवासी नीरज कुमार निषाद की 10 वर्षीय पुत्री काजल निषाद कक्षा चार की छात्रा हैं। काजल ने प्रयागराज में एक स्थानीय खेल स्पर्धा में भाग लिया था और दौड़ को पूरा किया था। लेकिन कार्यक्रम में उचित सम्मान ना मिल पाने के कारण काजल काफी निराश हो गई थी। इसी बात को लेकर काजल ने मुख्यमंत्री (CM) को पत्र लिखकर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके लिए काजल 10 अप्रैल को प्रयागराज से लखनऊ के लिए पैदल ही निकल पड़ी। बाबू बनारसी दास खेल अकादमी ने काजल की प्रतिभा का सम्मान करते हुए उसकी आगे की तैयारी के लिए उम्र भर खेल किट और जूते देने की जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़े: अयोध्या में दिव्य भव्य राम मंदिर निर्माण देश के लिए एक शुभ संकेत : CM धामी

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular