दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आज सुबह से गहमागहमी बनी रही। अचानक मीडिया में ये खबर आई कि नॉर्थ एमसीडी (MCD) आज और कल यहां अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्ऱवाई करेगी और सभी अवैध निर्माण गिराए जाएंगे। दंगे के आरोपियों की अवैध संपत्ति पर भी कार्रवाई की जाएगी। यह खबर सामने आते ही इन अवैध निर्माण में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में लोगों ने घरों को खाली करना शुरू कर दिया।
वहीं, इस खबर के कन्फर्म होते ही जहांगीरपुरी में पुलिस फोर्स भी बढ़ा दी गई। दरअसल, नॉर्थ एमसीडी (MCD) ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को एक लेटर लिखा था जिसमें अवैध निर्माण के खिलाफ कार्ऱवाई करने के दौरान 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की गई थी। इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपने अतिरिक्त जवान वहां तैनात कर दिए। इधर नॉर्थ एमसीडी की कार्रवाई चल ही रही थी कि अचानक सुबह करीब 11 बजे सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल दिया और एमसीडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी। कोर्ट ने फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने को कहा। मामले में अब अगली सुनवाई कल की जाएगी।
यह भी पढ़े: CM धामी के लिए Kailash Gahtori ने दिया इस्तीफा, चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे धामी