उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से मचा हड़कंप

उन्नाव: 112 पर कॉल कर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी। गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से मचा हड़कंप।उन्नाव से लेकर लखनऊ तक के अधिकारी हुए अलर्ट। गंगाघाट पुलिस, GRP और RPF ने चलाया सर्च अभियान। रेलवे स्टेशन परिसर के चप्पे-चप्पे पर सघन चेकिंग। गंगाघाट कोतवाली पुलिस के सीयूजी नंबर पर सोमवार दोपहर एक युवक ने गंगाघाट स्टेशन पर बम होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर आनन फानन गंगाघाट कोतवाली प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ स्टेशन पहुंचे। आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी स्टेशन पहुंचे और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली मगर कहीं कोई बम नहीं मिला। बम की सूचना लखनऊ तक पहुंचने से हड़कंप मचा रहा।

स्टेशन पर बम की सूचना गंगाघाट कोतवाली प्रभारी राकेश गुप्ता को फोन पर मिली। आरपीएफ और जीआरपी को जानकारी देकर वह फोर्स के साथ स्टेशन पहुंचे। उधर, जीआरपी एसओ अवनीश सिंह, आरपीएफ चौकी इंचार्ज समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया। अचानक पुलिस फोर्स देख यात्रियों के अलावा आसपास रहने वालों में हड़कंप मच गया। बम की सूचना लखनऊ के आलाधिकारियों को हुई।

इधर जिस नंबर से पुलिस के पास फोन आया। पुलिस ने उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो सकी। गंगाघाट कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था, सर्विलांस के जरिये उसका पता लगाया जा रहा है। फर्जी बम की सूचना देने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए जनपदों में वन विभाग के नोडल अधिकारी तैनात किये जाए- CM धामी