Bagga को लेकर कुरुक्षेत्र के बीचोबीच तीन राज्यों के पुलिस आमने सामने, जानिए क्या है मामला

दिल्ली: पंजाब पुलिस (Punjab Police) जब जनकपुरी से बाहर निकली थी तो इस दौरान बाहर मौजूद बग्गा (Bagga) के समर्थकों ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) के खिलाफ नारेबाजी की। यही नहीं उनकी गाड़ी पर भी हमला कर दिया। पंजाब पुलिस के डीएसपी के एस संधू ने बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर कहा कि कानूनी प्रक्रिया को फॉलो किया गया था। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के सामने लोगों ने पंजाब पुलिस हाय-हाय के नारे लगाए। उनकी कार के शीशे पर भी हमला किया।

मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता तेजिंदर बग्गा (Bagga) को गिरफ्तार करके ला रहे पंजाब के पुलिसकर्मियों को हरियाणा पुलिस द्वारा रोका जाना ‘अवैध हिरासत’ के समान है। कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक को लिखे एक पत्र में, उन्होंने इसे आपराधिक न्याय प्रणाली में हस्तेक्षप करार दिया।

यह भी पढ़े: उत्तरकाशी में 3 घंटे से हो रही है बारिश, नेशनल हाइवे ठप