बेटी के अपहरण के बाद पुलिस से नाराज पिता ने पेट्रोल डालकर की आत्महत्या की कोशिश

 गाजियाबाद: अपहरण हुई बेटी का पता लगाने में विफल रहने पर पुलिस से नाराज 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को जिलाधिकारी आर के सिंह के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की। मधुबन बापू धाम क्षेत्र के संजय नगर के सेक्टर-23 के निवासी धर्मेंद्र कुमार (50) ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिलाधिकारी सिंह ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से आत्महत्या के उनके प्रयास को नाकाम कर दिया। दरअसल धर्मेंद्र कुमार की नाबालिग बेटी की तलाश करने में पुलिस नाकाम रही। वह पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान थे। उनका कहना है कि बेटी को दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने अपहरण कर लिया था लेकिन पुलिस उसे तलाश नही कर पाई थी। अपर पुलिस अधीक्षक (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि कुमार की बेटी के लापता होने के सिलसिले में 18 अप्रैल को आरोपी के खिलाफ अपहरण संबंधी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। उनके अनुसार नाबालिग लड़की अपने दो दोस्तों के साथ नोएडा जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं आई।

यह भी पढ़े: आजम अंसारी नाम के डुप्लीकेट सलमान खान को ठाकुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार