देहरादून: उत्तराखंड में चल रही केदारनाथ यात्रा (Chardham Yatra) पर खराब मौसम का असर देखने को मिल रहा है। केदारनाथ में भारी बारिश और बर्फबारी के बीच सोनप्रयाग (Sonpryag) में ही यात्रा को रोक दिया गया है। इसके साथ ही फाटा (Fata) से गौरीकुंड (Gaurikund) तक चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। रुद्रप्रयाग में सर्किल ऑफिसर प्रमोद कुमार घिल्डियाल के मुताबिक खराब मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ही रुकने की अपील की गई है। मौसम विभाग की तरफ से केदारनाथ (Chardham Yatra) में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए श्रद्धालुओं को जहां है वहीं पर रुकने की सलाह दी है। सर्किल ऑफिसर प्रमोद कुमार घिल्डियाल ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में रोका गया है।
Uttarakhand | Kedarnath Yatra stopped at Sonprayag due to heavy rains & snowfall. Helicopter services from Phata and Gaurikund remain temporarily suspended, says Rudraprayag Circle Officer Pramod Ghildiyal pic.twitter.com/HiR8xMEl7F
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2022