लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Vidhan Sabha) में गुरुवार को बजट पेश किया गया। योगी सरकार 2.0 का यह पहला बजट था, जिसके राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने पेश किया। इस बजट को लेकर विपक्ष के ओर से समाजवादी पार्टी प्रमुख ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि रोजगार केवल आंकड़ों में दिखता है। लेकिन गावों में युवा रोजगार नहीं मिलने से निराश हैं। योगी सरकार ने जिनसे वादा किया था कि गेहूं, चावल, तेल और चन्ना वादा देने का वादा किया था, लेकिन ये सब कहां हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों को किताब और ड्रेस का पैसा नहीं मिला है। उन्हें सही समय से मिड डे मिल में खाने की चीजें नहीं मिल पा रही हैं। देश में लागातर महंगाई बढ़ती जा रही है। किसान के गन्ने के भूगतान का तो सरकार बताती है लेकिन कितना बकाया है ये नहीं बताती है।
यह भी पढ़े: UP मदरसा बोर्ड के पूर्व रजिस्ट्रार S N पांडे के विरुद्ध जांच के आदेश