आगरा: यूपी के आगरा में गुरुवार को ताजमहल घूमने के दौरान ताज महल परिसर में नमाज अदा करने पर 4 पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये छात्र हैदराबाद से ताज का दीदार करने आए थे। ताजमहल में नमाज अदा करने पर थाना ताजगंज में इन पर मुकदमा दर्ज किया गया था और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में इन्हें जमानत दे दी गई है। छात्रों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए आगरा के एसपी (सिटी) विकास कुमार ने कहा कि CISF ने 6 लोगों को नमाज़ अदा करते देख इनको पकड़ने का प्रयास किया था लेकिन 2 लोग भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले थे। एसपी (सिटी) विकास कुमार ने कहा कि बताया कि सीआईएसएफ (CISF) ने इन लोगों को थाना ताजगंज के सुपुर्द कर दिया था और CISF की तहरीर पर IPC की धारा 153 में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े: नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर के लिए पुष्पा पासवान होगी BJP प्रत्याशी