दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने पहले केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया और इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की। इसके कुछ देर बार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। चार करोड़ 81 लाख रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ये गिरफ्तारी हुई है। आरोप है कि साल 2014-15 में जब सत्येंद्र जैन मंत्री पद पर थे तब उनके और उनके सहयोगियों के पास कलकत्ता की शेल कंपनियों से पैसे आए। इस मामले में ईडी (ED) ने केस दर्ज किया था और कई दफा पूछताछ की थी।
यह भी पढ़े: Karnataka: भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा का विवादित बयान- एक दिन RSS का झंडा बनेगा नेशनल फ्लैग