कानपुर: कानपुर की कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरातफरी का महौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। इस घटना में 9 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं, मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मैजूद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई आठ मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए। सीएम योगी ने कहा, ‘मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।’ सीएम योगी ने आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े: CM का चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय के बाद देहरादून में हुआ भव्य स्वागत