Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeपॉलिटिक्सED के सामने 13 जून को पेश होंगे राहुल गांधी

ED के सामने 13 जून को पेश होंगे राहुल गांधी

 दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ईडी के सामने पेश होंगे क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि हम कानून को मानने वाली पार्टी हैं। हम नियमों का अनुसरण करते हैं।अगर उन्हें तलब किया गया है तो निश्चित तौर पर वे जाएंगे। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि हम बीजेपी की तरह नहीं है। हमें याद है जब अमित शाह 2002 से 2013 के दौरान भागते फिर रहे थे। खेड़ा ने कहा कि हमें कोई घबराहट नहीं है। वो लोग नियमों को तोड़कर नोटिस भिजवाते हैं। उन्हें समझ आएगा कि किससे पाला पड़ा है। ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी को आठ जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया था।

 

यह भी पढ़े: PM मोदी गुजरात गौरव अभियान में लेंगे हिस्सा, आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए देंगे 3500 करोड़ की सौगात

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular