Monday, January 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुंबई: विवादित बयान को लेकर नूपुर शर्मा को मुंबई पुलिस ने भेजा...

मुंबई: विवादित बयान को लेकर नूपुर शर्मा को मुंबई पुलिस ने भेजा समन

मुंबई: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मुंबई पुलिस ने समन भेजा है। नूपुर शर्मा को पूछताछ के लिए पायधूनी पुलिस स्टेशन में उपस्थित रहने को बोला गया। रजा एकेडेमी की शिकायत पर पायधुनी पुलिस ने शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। नूपुर शर्मा को 25 जून को पायधूनी पुलिस स्टेशन में आकर अपना बयान दर्ज करवाने को कहा गया है।

बता दें कि नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर लगातार सियासी घमासान हो रहा है। जुमे की नमाज के बाद कल शुक्रवार को दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर भारी संख्या में लोगों ने पोस्टर और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लेकर सहारनपुर तक जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी से निलंबित नेता नुपूर शर्मा नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की थी।इस मामले में पुलिस ने यूपी के छह जिलों से रात पौने दस बजे तक 136 प्रदर्शनकारी उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। बिजनौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े: http://अपराधियों और माफियाओं को CM योगी की चेतावनी- ‘माहौल बिगाड़ा तो होगी सख्त कार्यवाही

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular