दिल्ली : देश में 14 सितंबर से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है जो 1 अक्टूबर तक चलेगा। संसद के दोनों सदनों की कुल 18 बैठकें होंगी। साथ ही हर दिन के पहले चार घंटे राज्यसभा काम करेगी और अगले चार घंटे लोकसभा। इस बार 14 सितंबर से शुरू होने वाला मानसून सत्र बिना कोई अवकाश 1 अक्टूबर तक चलेगा। संसद के दोनों सदनों की कुल 18 बैठकें होंगी। वही इस बार मानसून सत्र में कोरोना से निपटने के लिए खास तौर पर तैयारी की गई है।
The Fourth Session of Seventeenth Lok Sabha will commence on 14th September 2020. Subject to exigencies of Government Business, the Session is likely to conclude on 1st October 2020: Lok Sabha Secretariat pic.twitter.com/EsPeXCXLNA
— ANI (@ANI) September 2, 2020
पहले दिन लोकभा सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बैठेगी। क्योंकि नियमों के मुताबिक, स्पीकर ओम बिड़ला को औपचारिक रूप से सदन के सदस्यों से अनुमति लेनी होगी ताकि अपने कक्ष का इस्तेमाल किसी अन्य प्रायोजन के लिए किया जा सके। मसलन राज्यसभा का कामकाज, जिसके सदस्य कार्यवाही के दौरान निचले सदन के कक्ष में भी बैठेंगे।
Lok Sabha will sit from 9 AM to 1 PM on the first day of the session i.e. 14 September 2020. On subsequent days i.e. from 15.9.2020 to 1.10.2020, the Lok Sabha will sit from 3 PM to 7 PM: Lok Sabha Secretariat https://t.co/m7ISYXuM08
— ANI (@ANI) September 2, 2020
इसके बाद 15 सितंबर से राज्यसभा की कार्यवाही सुबह यानी 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी और लोकसभा की कार्यवाही शाम 3 बजे से 7 बजे तक चलेंगी। सत्र शुरू होने से 72 घंटे के पहले सभी सांसदों का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा। सांसदों के साथ उनके स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार सत्र के दौरान संसद परिसर में प्रवेश के समय थर्मल गन और थर्मल स्कैनर से तापमान की जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त संसद परिसर में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी। इमरजेंसी मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेग।
पूरे परिसर में COVID-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों को सख्ती से पालन किया जाएगा। अधिकारियों और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। सदन में सत्र के दौरान लोकसभा व राज्यसभा के मीडियाकर्मियों की अधिकतम संख्या 100 रहेगी, साथ ही हर मीडियाकर्मी का कोरोना टेस्ट होगा।
यह भी पढ़े:http://राजधानी लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मरकर हत्या: पैसे के लेनदेन का मामला