दिल्ली: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत भारतीय वायुसेना में अग्निवीर-वायु बनने के लिए पहले दिन करीब 3800 आवदेकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। वायुसेना को उम्मीद है कि ये संख्या रात 12 बजे तक 7500 पहुंच सकती है। आज से भारतीय वायुसेना (IAF) की अग्निवीरों (Agniveer) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वायुसेना ने अपने सीएएसबी यानि सेंट्रल एयरमैन सेलेक्शन बोर्ड वेबसाइट पर अग्निपथ-वायु के नाम से एक अलग विंडो तैयार की। इस विंडो पर जाकर अभ्यर्थी अग्निवीर (Agnipath Scheme) बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 24 जून से लेकर 5 जुलाई तक अग्निवीर बनने के लिए देश के युवा इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वायुसेना का दावा है कि इस साल के अंत तक यानि 30 दिसम्बर 2022 तक अग्निवीर-वायु का पहला बैच अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देगा। अग्निपथ विंडो में ही अग्निपथ योजना को नोटिफिकेशन भी अपलोड किया गया है जिसमें अभ्यार्थियों के लिए योग्यता, नियम-कानून और सुविधाओं सहित सभी जानकारी है। इसके अलावा देश के वीरता मेडल की भी जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़े: मुख्य सचिव ने औली पहुँचकर औली मास्टर प्लान से संबधित अधिकारियों के साथ बैठक की