लखनऊ: नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में चिंपैंजी जेमसन की मौत

लखनऊ:  नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में चिंपैंजी जेमसन की मौत । पिछले 15 साल से रह रहा चिंपैंजी जेमसन की गंभीर बीमारी के बाद हुई मौत। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दी विदाई। अपने सबसे प्रिय एवं सबसे पुराने इंटेंशन को दी अंतिम विदाई ।

 

यह भी पढ़े: DM की अध्यक्षता में NHI/NH से संबंधित भूमि अर्जन प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई