लखनऊ: यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर आई है। PCS Pre Exam-2022 का रिजल्ट घोषित हो गया है। पीसीएस प्री की परीक्षा में 5964 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। इस साल प्रारंभिक परीक्षा के लिए 6,02,974 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। वहीं प्रारंभिक परीक्षा में 3,29,310 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रिडल्ट चेक कर सकते हैं।
PCS Pre Exam-2022 में एसडीएम और डिप्टी एसपी के पदों समेत 384 कुल पदों पर नियुक्ति होनी है। मेंस परीक्षा के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के लिए अलग से जारी होगी विज्ञप्ति,अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/ कट आफ अंक की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी। यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने ये जानकारी दी है।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट बैठक शुरू