लखनऊ: सर्राफा व्यापारियों की गाढ़ी कमाई चांदी वा सोना लेकर फरार अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

लखनऊ: लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर की मेहनत लाई रंग। सर्राफा व्यापारियों की गाढ़ी कमाई चांदी वा सोना लेकर फरार अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा। अभियुक्त के पास से 116 किलो चांदी, सोना 425 ग्राम,1,04,000 रुपये कैश,और दो कार पुलिस ने की बरामद। अभियुक्त के विरुद्ध व्यापारियों ने 5 मुकद्दमे कराए थे दर्ज। चौक पुलिस और सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत कर व्यापारियों की गाढ़ी कमाई लौटाई। लखनऊ कमिश्नर डी के ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा।

 

यह भी पढ़े: CM धामी ने सचिवालय में राजस्व विभाग की समीक्षा में कहा सरलीकरण, निस्तारीकरण व समाधान के मंत्र पर काम किया जाए