CWG 2022: जेरेमी ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड; PM मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई

बर्मिंगम: भारत को बर्मिंगम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में जेरेमी लालरिनुंगा ने दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग के 67 किलो वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह सफलता हासिल की। प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने जेरेमी को इस मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। जेरेमी को सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोग बधाई दे रहे हैं। जेरेमी से पहले मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता।


प्रधानमंत्री (PM) मोदी ने जेरेमी को ट्विटर के जरिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ”हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही है! जेरेमी को अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर और साथ ही एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाने पर बधाई। छोटी सी उम्र में उन्होंने अपार गौरव हासिल किया है। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

गौरतलब है कि भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 5 मेडल जीते हैं और पांचों मेडल वेटलिफ्टिंग में मिले हैं। टीम इंडिया के लिए पहला गोल्ड मीराबाई चानू ने जीता था। जेरेमी की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें बधाई दी है।

यह भी पढ़े: CM ने किया 108 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एम पेक्स) के कम्प्यूटीकरण का लोकार्पण