देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना और बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दीपावली-गुरु पर्व पर देहरादून-हरिद्वार-उधमसिंह नगर और नैनीताल में केवल 2 घंटे रात्रि 8 से 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति दी ।
यही नही सरकार ने इन सभी जिलों सहित पूरे उत्तराखंड में सिर्फ (ग्रीन क्रेकर्स) पटाखे ही विक्रय करने व जलाने की छूट दी गयी है।
जहां एक तरफ सरकार ने ग्रीन क्रेकर्स जलाने की अनुमति तो दे दी है लेकिन इसका विवरण नही किया कि किस तरह के ग्रीन क्रेकर्स और उसमें कौन कौन से पटाखे शामिल हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा दिये गए इस फरमान को जनता कितनी गम्भीरता से लेती है ।