मुजफ्फरनगर: राकेश टिकैत ने यहां किसानों को 15 अगस्त पर निकलने वाली तिरंगा यात्रा को अपना ट्रैक्टर, अपना तिरंगा का नाम दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर गांव में प्रशासन किसानों को तिरंगा उपलब्ध कराने का काम करें। जिससे किसान अपने ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर यात्रा में शामिल हो सके। यही नहीं राकेश टिकैत ने बिहार की राजनीति में हो रही उथल-पुथल को लेकर कि हम 20 दिन पहले बिहार गए थे हमने तभी कहा था कि जितना जल्दी हो सके नीतीश कुमार इनसे अपना पीछा छुड़ा लेना चाहिए वरना उनका हाल भी उद्धव ठाकरे की तरह होगा। मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि इनका इलाज किसान करेगा। ट्रैक्टर हमारा टैंक होगा, जिससे युद्ध होगा।
यह भी पढ़े: यूपी में नए BJP अध्यक्ष के एलान से पहले आज दिल्ली दौरे पर CM योगी, अटकलें तेज़