कान्हा के जन्मोत्सव में डूबा ब्रज, CM योगी ने की पूजा-अर्चना

लखनऊ: जन्माष्टमी के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर पूजा-अर्चना की। देशभर में आज जन्माष्टमी ( Janmashtami) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा (CM Yogi Adityanath in Mathura) पहुंचे। यहां उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर पूजा-अर्चना की। श्री कृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन करने के बाद सीएम योगी पूजा अर्चना में शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद की ओर से वृंदावन के जयपुर मंदिर के समीप नवनिर्मित अन्नपूर्णा भोजनालय का भी लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने अन्नपूर्णा भवन का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा दौरे के दौरान सीएम (CM) योगी के साथ स्थानीय विधायक श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,पर्यटन मंत्री जगबीर सिंह, मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद उपस्थित रहेंगे। अन्नपूर्णा भोजनालय के लोकार्पण कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बाल कृष्ण के अलावा साध्वी ऋतंभरा, राम कथा प्रवक्ता संत विजय कौशल महाराज के साथ प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए।

 

यह भी पढ़े: https://CM धामी ने जननायक जौनसार बाबर के प्रथम कवि पं. शिवराम’ पुस्तक का विमोचन किया