देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मसूरी (Mussoorie) में स्थित एलबीएस एकेडमी (LBSN Academy) कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है यहां 33 ट्रेनी आईएएस की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में ये सभी ट्रेकिंग पर गए थे। फिलहाल, 32 ट्रेनी आईएएस को एकेडमी में ही आइसोलेट कर दिया गया है। तो वहीं एक ट्रेनी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब कोविड-19 टेस्ट के लिए 4 दर्जन से अधिक आईएएस का सैम्पल लिया जाएगा।
Uttarakhand: Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie sealed for 2 days after 33 trainees found #COVID19 positive
“We’ve found 33 positive cases. The hostels, mess, administrative office & library being sanitized,” says Academy Director Sanjeev Chopra pic.twitter.com/bCQqkR54Jk
— ANI (@ANI) November 21, 2020
उत्तराखंड (Uttarakhand) एलबीएस एकेडमी (LBSN Academy) के निदेशक संजीव चोपड़ा ने बताया की , 33 पॉजिटिव केस सामने आये है । फ़िलहाल एतियात के तौर पर छात्रावास, मेस, प्रशासनिक कार्यालय और पुस्तकालय को सैनिटाइज कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े:http://Virtual G20 Summit: आज से शुरू हो रहे 15वां शिखर सम्मेलन में, पीएम मोदी होंगे शामिल