यूपी सरकार में पंचायती राज मंत्री ने दिया इस्तीफा

देहरादून: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने अपने पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा सौंपा। भूपेंद्र चौधरी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। चौधरी ने सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर में कार्यभार ग्रहण किया था।  इस बाबत एख फेसबुक पोस्ट में जानकारी देते हुए भूपेंद्र चौधरी ने लिखा- “भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के सम्यक निर्वहन हेतु आज मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया। अपने प्रथम तथा द्वितीय कार्यकाल में क्रमशः राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कैबिनेट मंत्री, के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा हेतु अवसर प्रदान करने तथा समय- समय पर दिए गए निर्देशों के लिए  मुख्यमंत्री  का एवं अनेक अवसरों पर प्रेरणादाई मार्गदर्शन व आशीर्वचन के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार। ”

यह भी पढ़े: UKSSSC भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले में एसटीएफ ने 28 लोगों को किया गिरफ्तार