कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने 27 सोने के सिक्के और 3 सोने की बिस्कुट बरामद किए

दिल्ली: कोलकाता एयरपोर्ट कस्टम्स ने स्पॉट इंटेलिजेंस के आधार पर सिंगापुर से आने वाले एक भारतीय पैकेट को रोका। पैकेट की खोज के बाद पता चला कि उसमें सोना (27 सोने के सिक्के और 3 सोने की बिस्कुट) बरामद हुए, जिनका वजन (लगभग) 1,140 ग्राम है और कीमत 56,78,694 रुपए है।

यह भी पढ़े: https://BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा राष्ट्रीय महापौरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे