Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तराखंडDM सोनिका की अध्यक्षता में NHAI/NH से संबंधित भूमि अर्जन प्रकरणों के...

DM सोनिका की अध्यक्षता में NHAI/NH से संबंधित भूमि अर्जन प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई

देहरादून:जिलाधिकारी (DM) सोनिका की अध्यक्षता में एनएचएआई/एनएच से संबंधित भूमि अर्जन प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने एनएच 72 भूमि अधिग्रहण की प्रगति तथा मसूरी टनल की प्रगति के साथ ही माजरा-आशारोड़ी परियोजना के संबंध में कार्यों में तेजी लाने तथा प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून को गैर फलदार वृक्षों का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। मुआवजा वितरण में तेजी लान के निर्देश दिए। जिलाधिकारी (DM) ने एनएचएआई/एनएच के अधिकारियों को योजनाओं हेतु भूमि के प्रस्ताव, रिर्पोट/मूल्याकंन आदि प्रकरण जो लम्बित है पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित कास्तकारों/भू-स्वामियों जिनको मुआवजा वितरित किया जाना है के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: PM Cares Fund: प्रधानमंत्री मोदी ने न्यासी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की, पूरे दिल से योगदान देने के लिए लोगों की सराहना की

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular