लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । लखनऊ में दो संदिग्ध आतंकी के पकड़े जाने की सूचना मिली है । यूपी एटीएस (UP ATS) को राजधानी के इंदिरा नगर (Indira Nagar) और लवकुश नगर इलाके में संदिग्ध आतंकी के होने की सूचना मिली थी । जिसके बाद एटीएस ने सर्च ऑपरेशन चलाया । जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।
दरअसल, लखनऊ में बुधवार देर रात यूपी एटीएस (UP ATS) ने एक ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया । एटीएस की ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई है । ये कार्रवाई गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर और लवकुश नगर में हुई है । यहां से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी के पास से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई पूरी जानकारी सामने नहीं आई है ।
यह भी पढ़े: यूपी में PFI के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, NIA और ED के साथ ATS की रेड