लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का दौर अब भी जारी है। शासन द्वारा रविवार को नोटिस जारी करके चार आईएएस (UP IAS Transfer) और चार पीसीएस (PCS) अफसरों का तबादला कर दिया है। आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले में केवल शीर्ष स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस तबादले के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने आबकारी विभाग (Excise Department) में विशेष सचिव के तौर पर रवींद्र कुमार को नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश में आईएएस (IAS) पवन कुमार पहले भाषा विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लेकिन अब वे लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे । इसके अलावा रवींद्र कुमार यूपी सरकार के खाद्द एवं रसद विभाग में विशेष सचिव थे। अब इन्हें आबकारी विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेंजा गया है।
यह भी पढ़े: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर CM योगी ने मूर्ति पर किया माल्यार्पण
