लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को धर्म नगरी चित्रकूट के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के रामायण मेले में प्रशासन द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने साढ़े 9 करोड़ की लागत से 75 और योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनको स्मृति चिन्ह देकर उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजना के लाभार्थियों को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ओर से प्रमाण पत्र और ट्राई साइकिल व लैपटॉप का वितरण किया गया है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव और सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी व राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारी सरकार गरीब कल्याण, किसानों, नौजवानों के उज्जवल भविष्य और उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता के जीवन में खुशहाली लाने के लिए समर्पित है।
यह भी पढ़े: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर CM योगी ने मूर्ति पर किया माल्यार्पण