मेदांता अस्पताल ने जारी किया मुलायम सिंह यादव का ताजा हेल्थ बुलेटिन: जानिए- अब कैसी है हालत

गुरुग्राम: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल ने आज हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) जारी करते हुए यह जानकारी दी। मेदांता अस्पताल का कहना है कि उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। वह विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में अभी भी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

मुलायम सिंह यादव पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन बीते रविवार को ऑक्सीजन का स्तर गिर जाने और ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के कारण उनकी तबीयत और बिगड़ गई थी। जिसके बाद आनन-फानन में बेटे अखिलेश यादव और बहु डिंपल यादव लखनऊ से दिल्ली आए थे। पिछले पांच दिनों से मुलायम सिंह की तबीयत वैसी ही बनी हुई है। अस्पताल में सपा के बड़े नेताओं के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला बना हुआ है। उनके अलावा विपक्षी पार्टी के नेता और सगे-संबंधी भी मेदांता अस्पताल उनका हाल-चाल लेने पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़े: सरकार और गन्ना किसान मिलकर कर रहे काम, चीनी उत्पादन, निर्यात और एथेनॉल बनाने में बना दिया रिकॉर्ड