देहरादून : प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी अब 21 अक्टूबर को बदरीनाथ व केदारनाथ के दौरे पर आ सकते हैं। शासन, प्रशासन के स्तर पर चल रही कसरत से इस संभावना को बल मिला है। उधर, प्रोटोकाल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है।
साथ ही कहा कि यदि वह आते हैं तो यह राज्य के लिए गौरव की बात है और उनकी यात्रा के मद्देनजर हमारी तैयारियां पूरी हैं। केदारनाथ धाम के प्रति प्रधानमंत्री (PM) मोदी का लगाव किसी से छिपा नहीं है। एक दौर में उन्होंने केदारनाथ धाम के नजदीक ही साधना की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह कई बार केदारनाथ आ चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में ही केदारपुरी नए कलेवर में निखर चुकी है। वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की वह स्वयं मानीटरिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: BJP के गढ़ नागपुर में कांग्रेस का दबदबा, पंचायत समिति चुनाव में अध्यक्ष के 13 में से नौ पद जीते