पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ पर पानी टंकी के पास बुधवार की सुबह पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई । पूर्व मुखिया की पहचान नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र की नेहुसा पंचायत निवासी धीरज कुमार उर्फ लालजी के रूप में हुई है। धीरज कुमार की पत्नी वर्तमान में मुखिया हैं। धीरज सिंह अपनी कार से जा रहे थे। बाहर से बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई जिससे उनकी मौत हो गई।
परिजन अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस और श्री कृष्णापुरी थाने की पुलिस के साथ सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा पहुंचीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।घटना के पीछे कौन लोग हैं और क्या कारण है अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया। इधर, राजधानी में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़े: केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना: पत्नी ने बताया पायलट पति के आखिरी शब्द