लखनऊ : थाना गुडंबा पुलिस टीम द्वारा 2 शातिर चैन, पर्स स्नेचर गिरफ्तार। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस लगातार पर्स चेन स्नेचर पर कस रहि है शिकंजा। डीसीपी उत्तरी एसएम क़ासिम आब्दी की दिशा निर्देशन में लगातार क्राइम करने वालों को भेजा जा रहा है सलाखों के पीछे । एडीसीपी अभिजित आर शंकर, एसीपी गाज़ीपुर विजय राज सिंह. गुडंबा थाना प्रभारी आलोक कुमार राय की पुलिस टीम के हाथ लगे दो शातिर पर्स चैन स्नेचर । जिनके कब्जे से दो सोने की चेन घटना में एक्टिवा काले रंग की जिसका गाड़ी का नंबर यूपी 32 एमक्यू 6257। एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर यूपी 32 एलडी 8459।
अनुराग कश्यप पुत्र राजेंद्र प्रसाद, दोनो लखनऊ के निवासी कुर्सी रोड के तरफ ही रहने वाले है। गुडंबा थाना क्षेत्र में ही रहकर घटना को अंजाम देते थे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम इस प्रकार है। गुडंबा थाना प्रभारी आलोक कुमार राय। उप निरीक्षक महेंद्र कुमार ,उप निरीक्षक उत्कर्ष त्रिपाठी। उप निरीक्षक प्रदीप सिंह, हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार दीक्षित। हेड कांस्टेबल अब्दुल कलीम खान, कांस्टेबल पिंटू सरोज, कांस्टेबल अफसर अली। पुलिस की सूझबूझ से शातिर स्नेचर पहाड़पुर तिराहे से यूनिवर्सिटी की तरफ पकड़े गए पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में लगी।
यह भी पढ़े: लखनऊ: इंदिरा नगर समोदीपुर सेक्टर 20 में एक व्यक्ति ने लगाई घर में फांसी