CM शिवराज सिंह चौहान ने पूछा कौन बनना चाहता है मुख्यमंत्री, दो मंत्रियों ने उठा दिए हाथ

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों 69 स्कूलों की इमारतों के निर्माण के लिए वर्चुअल भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से काफी बातें की और कुछ सवाल पूछे। इस बीच इस प्रोग्राम में कुछ ऐसा हुआ जो काफी मशहूर हो रहा है।

दरअसल इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री (CM) बच्चों के साथ बेहद सहज अंदाज में बात कर रहे थे। उन्होंने बच्चों से पूछा कि उनमें से कौन-कौन मुख्यमंत्री बनना चाहता है। इसके जवाब में बच्चों ने तो हाथ ऊपर खड़े किए लेकिन मंच पर बैठे स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ऩे भी अपने हाथ उठा दिए।

 

यह भी पढ़े: https://गुजरात: मोरबी हादसे पर बोलते हुए भावुक हुए PM मोदी