Delhi: प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, शीशा तोड़कर निकाले जा रहे लोग; 2 की मौत

दिल्ली:  दिल्ली (Delhi) के नरेला (Narela) इलाके में बड़ा हादसा हो गया है । यहां एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग (Massive Fire In Factory) लग गई है। खबर मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोगों को बिल्डिंग का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया है। हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है और 2-3 लोगों के फंसे होने की आशंका है । दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) ने कहा कि नरेला इंडस्ट्रियल एरिया (Narela Industrial Area) में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई है। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। अब तक तीन लोगों को बचा लिया गया है, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है।

यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ