Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में ड्रोन सैटेलाइट ट्रेनिंग सेंटर शुरू, हजारों युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग

उत्तराखंड में ड्रोन सैटेलाइट ट्रेनिंग सेंटर शुरू, हजारों युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश को एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में उत्तराखंड के पहले ड्रोन सैटेलाइट सेंटर आईटीडीसी का शुभारंभ किया है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) के सहयोग उत्तराखंड अब ड्रोन हब बनेगा। इस मिशन की शुरुआत मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से की है। उत्तराखंड समेत अन्य पहाड़ी राज्यों में ड्रोन की उपयोगिता बढ़ी है। ड्रोन तकनीक से युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस तरह के कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी जरूरी है। देहरादून में देश के पहले ड्रोन एप्लीकेशन प्रशिक्षण केंद्र एवं अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की गई है। नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर युवा अपने देश व प्रदेश की प्रगति में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए प्रदेश में प्रशिक्षक भी तैयार किए जाएंगे। यह सेंटर उत्तराखंड का पहला ड्रोन प्रशिक्षण सेंटर है। प्रशिक्षण तीन माह का रहेगा जिसमें 25 सीटें हैं। ड्रोन को कैसे उड़ाया जाएगा। ग्रीन जोन और रेड जोन की जानकारी दी जाएगी। इससे प्रशिक्षित ड्रोन को चलाने वाले मिल सकें। उत्तराखंड में आपदाएं भी आती रही हैं। ऐसे समय में अगर प्रशिक्षित ड्रोन पायलेट मिलेंगे तो आपदा रेस्क्यू में भी मदद मिल सकेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular