Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशअमेरिका में Air Show के दौरान हुआ भीषण हादसा, आपस में टकराए...

अमेरिका में Air Show के दौरान हुआ भीषण हादसा, आपस में टकराए 2 वॉर प्लेन; उड़े परखच्चे

 दिल्ली: अमेरिका (US) के डलास (Dallas) में एयर शो (Air Show) के दौरान दो वॉर प्लेन आपस में टकरा गए और उनके परखच्चे उड़ गए। क्रैश होने के बाद दोनों वॉर प्लेन में भीषण आग लग गई। पूर्व सैनिक दिवस के मौके पर एयर शो का आयोजन किया गया था। दुर्घटनाग्रस्त विमान की मालिक ‘कॉमेमोरेटिव एयर फोर्स’ की प्रवक्ता लियाह ब्लॉक ने कहा कि उनका मानना है कि ‘बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस’ बमवर्षक विमान में चालक दल के पांच सदस्य और पी-63 किंग कोबरा लड़ाकू विमान में एक व्यक्ति सवार था। हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। बता दें कि एयर शो (Air Show) के दौरान ये घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर शहर के मुख्य इलाके से लगभग 16 किलोमीटर दूर डलास एक्जिक्यूटिव एयरपोर्ट पर हुई। दुर्घटना के बाद आनन-फानन में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, वॉर प्लेन क्रैश में 6 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़े: अखिल गढ़वाल सभा द्वारा आयोजित कौथिग में संम्मलित हुई कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular