लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति खिलाफ आशियाना कोतवाली में धोखाधड़ी और फिरौती मांगने का (FIR) मुकदमा दर्ज किया गया है। मानस नगर आशियाना के रहने वाले अभिषेक यादव ने लाखों रुपये हड़पने और घर में घुसकर फिरौती मांगने का आरोप लगाया है।
गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग ने आशियाना में एनीटाइम जिम खोला था। जिसमें अभिषेक यादव को एमडी के पद पर तैनात किया गया था। आरोप है कि अनुराग ने साथियों की मदद से करीब 35 लाख रुपये हड़प लिए। इसके साथ ही घर में घुसकर 50 लाख रुपये की फिरौती देने का दबाव बनाया।
यह भी पढ़े: अमेरिका में Air Show के दौरान हुआ भीषण हादसा, आपस में टकराए 2 वॉर प्लेन; उड़े परखच्चे