मैनपुरी: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को डिंपल यादव नामांकन करने वाली हैं। डिंपल दोपहर 1 बजे नामांकन करने पहुंचेगी। इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव की जीत तय करने के लिए सियासी फील्डिंग सजा रहे हैं। उन्होंने परिवार को एकजुट करने की रणनीति पर काम तेज कर दिया है। इसकी बानगी नामांकन के दौरान सपा के बड़े नेताओं के साथ परिवार की एकजुटता के रूप में दिखेगा।
सपा जिला जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने जानकारी दी कि सपा के बड़े नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे। अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव और तेजप्रताप यादव मुख्य रूप से उनके साथ मौजूद रहेंगे। शिवपाल यादव के साथ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरा परिवार एक है। पूरा परिवार एक होकर डिंपल यादव को चुनाव लड़ाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि साधारण रूप से डिंपल यादव नामांकन करेंगी।