लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवाओं के पास नौकरी का शानदार मौका है। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग 16 नवंबर यानी आज लखनऊ के सीतापुर रोड के शिया पीजी कॉलेज परिसर में अल्पसंख्यक युवाओं के लिए विशेष वृहद रोजगार मेले का आयोजन करेगा। जहां 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रोजगार मिलेगा। यहां 50 से अधिक कम्पनियां 5 हजार नौकरियां लेकर आ रही हैं। जहां इंटरव्यू के जरिए उसी दिन चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को नौ हजार से लेकर 20 हजार प्रतिमाह वेतन योग्यता के अनुसार दिया जाएगा।
घर बैठे कर सकते हैं सेवायोजन के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन
बता दें, मेले में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। युवा घर बैठे ही सेवायोजन के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता के सभी दस्तावेजों के साथ ही फोटो के साथ ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। पोर्टल पर नौकरी की जानकारियां भी अपलोड कर दी गई हैं। अभ्यर्थियों की उनकी योग्यता के अनुसार इंटरव्यू किया जाएगा और उन्हें रोजगार दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए sewayojan.up.nic.in पर विजिट करें।
यह भी पढ़े: CM उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल
