लखनऊ: राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। GIS को लेकर शासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। इन्वेस्टर समिट में सबसे ज्यादा अमेरिका की 53 कंपनियां आएंगी, दूसरे नंबर पर UK की 25 कंपनियां शामिल होंगी। 304 विदेशी कंपनियां निवेश के लिए यूपी लाने की तैयारी है। गूगल, एप्पल, रोल्स रॉयस, सुजुकी, वॉलमार्ट, अमेजॉन, जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर, मर्क, मर्सिडीज फिलिप्स मुख्य कंपनियों में GIS-2023 में शामिल होंगी आईटी,रक्षा,कृषि तक में नामी कंपनियों को लाने की कवायद।