दिल्ली: सर्दियों ने दस्तक दे दी है, जिसका असर भारतीय रेलवे पर भी पड़ा है। रेलवे विभाग इस बार 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई ट्रेनें निरस्त करने जा रहा है। इसके लिए बकायदा आदेश भी जारी कर दिया गया है। तकनीकी खराबी और खराब मौसम का हवाला देकर रेलवे हर बार ऐसा करता है, इस बार भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द होंगी। जिससे आम लोगों को परेशानी भुगतनी पड़ेगी। अगर आप भी इस दौरान सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आप भी यह लिस्ट चेक कर लें।
क्यों रद्द होती हैं ठंड में ट्रेनें
भारतीय रेलवे हर साल ठंड के नाम पर कई सारी ट्रेनों को निरस्त कर देता है। मौसम खराबी की वजह बताते हुए रेलवे इस बार भी यही करने जा रहा है। 1 दिसंबर से कई सारी ट्रेनें निरस्त की जाएंगे। इसका खामियाजा आम जनता को झेलना पड़ता है। रेलवे ने एक दिसंबर से कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें, जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे जोनल की निरस्त होने वाली अन्य ट्रेनों की लिस्ट जल्दी आ सकती है।
एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त होंगी ये ट्रेनें
12317 कोलकत्ता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस
12318 अमृतसर-कोलकत्ता अकाल तख्त एक्सप्रेस
12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस
12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस
13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस
14004 नई दिल्ली – मालदा टाउन न्यू फरक्का एक्सप्रेस
14003 मालदा टाउन नई दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस
12357 कोलकत्ता-अमृतसर दुर्गनिया एक्सप्रेस
12358 अमृतसर- कोलकत्ता दुर्गनिया एक्सप्रेस
इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि दो ट्रेनों के रीशेड्यूल और चार ट्रेनों के परिचालन को नियंत्रित कर दिया था। यह ट्रेनें धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के चलते रद्द की गई हैं। देखें लिस्ट…
29 नवंबर और 3 दिसंबर को गाड़ी सं. 03605/03606 महेशमुंडा-कोडरमा- महेशमुंडा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
29 नवंबर और 03 दिसंबर को गाड़ी सं. 03369/03370 मधुपुर-कोडरमा-मधुपुर स्पेशल
18.11.22 से 03.12.22 तक गाड़ी सं. 03371/03372 कोडरमा-बरकाकाना-कोडरमा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
20, 25, 26, 27, 29 और 30.11.2022 तथा 01.12.2022 को गाड़ी सं. 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
यह भी पढ़े: निधि गुप्ता की मां की तबीयत हुई खराब, डीजीपी से मिलने जा रहा था परिवार